Shaadi Arrange song Hindi lyrics
गीत विवरण:
गीत: Shaadi Arrange
गायक: के जे जे, शतक शर्मा
संगीत: शतक शर्मा
कलाकारों की विशेषता: के जे जे, भाविन भानुशाली, सना सुल्तान खान
लेबल: ड्रीममेकर रिकॉर्ड्स
Shaadi Arrange गीत हिंदी गीत
जबसे देखा तुजकों मैंने
तेरा हो गया हूँ सोनी
दावा करके कह सकता हूँ
तेरे वरगी दूजी नी होनी
जबसे देखा तुजकों मैंने
तेरा हो गया हूँ सोनी
दावा करके कह सकता हूँ
तेरे वरगी दूजी नी होनी
बातों ने तेरी कर दिया
दिल पे मेरे कैसे ये असर
ज़िंदगी मे मेरी क्या हुआ
वो आ आ
खुदकी मुजकों न रहती खबर
शादी है अरैन्ज हमारी
स्टोरी भी है अरैन्ज हमारी
देख तेरी मेरी जोड़ी
आहे भरती दुनिया सारी
शादी है अरैन्ज हमारी
स्टोरी भी है अरैन्ज हमारी
देख तेरी मेरी जोड़ी
आहे भरती दुनिया सारी
दुनिया सारी...
डर था जमाने का मुझको
पापा के ताने का मुझको
कैसे मैं कहती ओ पिया
पहली नजर मे दिल दिया
दिल दिया तुझको वादा खुदकों
तेरे साथ रहने का खुद से किया
चुन लिया चुन लिया
इक तुझे माहियाँ
अब जाना ना जाना ना दूर पिया
तेरा चदेआ चदेआ है सुरूर पिया
घर वालों ने दिन शादी वाला
तय कर दिया
शादी है अरैन्ज हमारी
शादी है अरैन्ज हमारी
स्टोरी भी है अरैन्ज हमारी
साथ मेरा देना तू भी
साथ तेरा दूंगा मै भी
ख्वाहिशें है जितनी तेरी
पूरी करूंगा बेबी
पूरी करूंगा बेबी ..
आँखों में मेरी जाने जाना
सपने मै सजाता आजकल तेरे
ज़िंदगी में मेरी हो रहा है क्या
दिल ये रहना चाहे संग तेरे
शादी है अरैन्ज हमारी
स्टोरी भी है अरैन्ज हमारी
देख तेरी मेरी जोड़ी
आहे भरती दुनिया सारी
दुनिया सारी...
शादी है अरैन्ज हमारी
स्टोरी भी है अरैन्ज हमारी
देख तेरी मेरी जोड़ी
आहे भरती दुनिया सारी
जाना ना जाना ना कभी दूर पिया
तेरा चदेआ चदेआ है सुरूर पिया
अब जाना ना जाना ना कभी दूर पिया
तेरा चदेआ चदेआ है
ConversionConversion EmoticonEmoticon